नगर के मोहल्ला शुक्लागंज में स्थित ज्ञान स्थली इण्टर कॉलेज में कक्षा -8, कक्षा -9 व कक्षा -11 के छात्रों को वार्षिक परीक्षा प्रमाण पत्र वितरित किये गए और कक्षावार टॉप टेन मेधावियों को शील्ड,मैडल प्रदान कर हौसला अफजाई की गई।
विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार राजपूत आदि की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कक्षा 11की स्नेहा, आकांक्षा, वैष्णवी, दीप्ति, अनिकेत, शिवानी, प्रतीक, हिमांशु, गौसिया, आन्या, नेहा टॉप टेन में शामिल रहे। इसी प्रकार कक्षा 9ए में अंशुल, शिवा, अंजली, आकांक्षा, शीतल, अनन्या, पियूष, गोविन्द, कृष्णा, पायल, गौरी, शान्तनु ने टॉप -10 सूची में स्थान प्राप्त किया l कक्षा 9 बी में योगेश, आर्यन, ईशांत, आराध्या, मानवेन्द्र, गौरी पोरवाल, कृष्णा यादव, निशा, नीशू यादव, हर्ष भदौरिया ने टॉप -10 सूची में स्थान प्राप्त किया l कक्षा -8 में मानवी, सोनाक्षी, सुनैना, अर्पित, नन्दनी, डोली, स्नेहा, रिषभ, प्रियांशु, ओम शिवाय, इंद्रजीत, आशीष, प्रिंस ने टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त किया ।
सभी मेधावियों को शील्ड व मैडल देकर सम्मानित किया गया और उनके अभिभावकों को प्रशंसा पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया l कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन शिवप्रसाद यादव, वाइस चेयरमैन विनीत यादव द्वारा मेधावियों एवं उनके अभिभावकों को संयुक्त रूप से बधाई संदेश पढ़कर सुनाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार राजपूत ने बताया कि कक्षा – 9, 10, 11,12 की नए सत्र की कक्षाएं 11 मार्च 2024 से विधिवत प्रारम्भ होंगी
इस अवसर पर राजेश यादव, श्रीश , संकल्प, आषुतोश, धर्मेंद्र, शशिकांत, राधेश्याम आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।