कलेक्टर ने रम्पानाला एवं अजगर झरिया नाला का लिया जायजा
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
निर्माण कार्य को गुणवत्ता युक्त निर्माण कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए
सूरजपुर/06 सितंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने रामानुजनगर तहसील अंतर्गत ग्राम छिंदिया के रम्पा नाला एवं गणेशपुर स्थित अजगर झरिया नाला में बन रहे स्टॉप डैम सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने रम्पा नाला में ट्रीटमेंट के अंतर्गत 20 हेक्टेयर में कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य, स्टॉप डेम निर्माण कार्य एवं नाला में बन रहे गैबियन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा सभी निर्माण कार्य को गुणवत्ता युक्त निर्माण कर समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत गणेशपुर स्थित अजगर झरिया नाला का निरीक्षण किया जहां उन्होंने बोल्डर चेक निर्माण कार्य, कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य, गेबियन निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, एसडीएम श्री उत्तम रजक, जनपद सीईओ श्री संजय राय, मनरेगा एपीओ डॉक्टर के एम पाठक, तकनीकी सहायक एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।