सूरजपुर। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जिले प्रवास के दौरान किए गए घोषणा एवं दिए गए निर्देशों का त्वरित निराकरण करने एवं संबंधित विभाग के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा समय अवधि में निराकरण करने निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासकीय भवनों में अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, श्री रवि सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर वहीदूरर्रहमान एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के चौपाल, भेटवार्ता एवं विशेष चर्चा के दौरान किए गए घोषणाओं को शासन स्तर पर भेजने तथा जिला स्तर के मांग को यथा शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने, क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने के लिए जल संरक्षण में कार्य करने, राजस्व विभाग संबंधित शिकायतों पर जांच कर कार्यवाही करने, गौठान निर्माण एवं आवर्ती चराई के गौठान को प्राथमिकता से करने के निर्देश दी है। उन्होंने क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये तथा जहां पर लो वोल्टेज है वहां की लाइन ठीक करने कहा। जहां-जहां ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई है स्थल चयन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने वन अधिकार पट्टों का ग्राम पंचायत स्तर पर सुनवाई कर उन्हें न्यायोचित पट्टा दिलाने हेतु अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। शासन की मंशा अनुसार सभी जिला अधिकारियों को धरातल में जाकर समस्याओं का निराकरण करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने पटवारी की उपलब्धता और कामों का संपादन, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं अध्यापन कार्य, मध्यान भोजन योजना का संचालन, स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अमले एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा हाट बाजार क्लीनिक का नियमित संचालन करने के निर्देश दी है तथा गर्मी मौसम मे पानी की समस्या ना हो इसके लिए खराब पड़े सभी हैंडपंप को मरम्मत करने एवं नल जल योजना का सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए हैं।
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर