कांग्रेस पार्टी ने बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को बनाया है प्रत्याशी
भारत टी वी 24×7 रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर 24 मार्च 2024/ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है जहां छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप से होगा कवासी लखमा कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार 6 बार से विधायक का चुनाव जीत रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने शनिवार की रात को अपने लोकसभा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है इसमें देशभर के 46 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है जिसमें बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को कैंडिडेट बनाया गया है लोकसभा चुनाव में उनका मुकाबला बीजेपी के महेश कश्यप से होगा।
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है बस्तर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित सीट है यह सीट 1952 में पहली बार अस्तित्व में आई थी यहां से मौजूदा सासंद कांग्रेस पार्टी के दीपक बैज है वहीं इस बार बीजेपी ने बस्तर से महेश कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है बस्तर एक समय में कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती थी मगर 1998 से लेकर 2014 तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है।
कौन है कवासी लखमा?
कवासी लखमा फिलहाल पिछले साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कोंटा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक है वे विधानसभा चुनाव में लगातार 6 बार जीतकर विधायक बन चुके है 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी सोयम मुका को 1981 वोटों के अंतर से हराया था।