शाजापुर जिले के अकोदिया में कालबेलिया सपेरा समाज समाधि स्थल पर गांव के ही दबंगों द्वारा अवैध तरीके से नाला खोद कर समाधि स्थल पर कब्जा कर लिया
और मिट्टी खोदकर ले गए जिसमें समाज के समाधि स्थल शमशान पर शव के अवशेष भी खोद दिए जिसमें निकले नर कंकाल भी मिट्टी के साथ भरकर ले गए आक्रोशित समाज द्वारा गांव के ही गुलाब मेवाड़ा के ऊपर आरोप लगाते हुए तहसीलदार जीवन सिंह मोघी व थाना प्रभारी को ज्ञापन शोपकर कार्रवाई की मांग की
लोकेशन शाजापुर एमपी संवाददाता किशोर नाथ राजगुरु