शनिवार को हजारों देबी भक्तों की उमडी कालिका मंदिर पर दर्शन करने की भीड़ में चैन,मंगलसूत्र सहित अन्य स्वर्णाभूषणों की चोरी करने बाली 14 महिलाओं का गैंग बकेवर व लखना चौकी पुलिस ने गिरफ्तार करके करीब 9 लाख रुपए के स्वर्णाभूषण बरामद करके जेल भेजा। बकेवर पुलिस की काफी वर्षों के बाद की पहली कार्यवाही है।
इस सम्बंध में अरुण कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी दुर्गानगर उखर्रा रोड राजपुर चुंगी थाना सदर आगरा ने बकेवर थाने में शनिवार को मामला दर्ज कराया वह लखना कालिका मंदिर पर पूजा करने आये थे कि तभी अज्ञात महिला ने उनकी सोने की चैन चोरी कर ली।जिस पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशन में चलाए गये सुरक्षात्मक अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बकेवर राकेश शर्मा व लखना चौकी इंचार्ज ललित कुमार व उपनिरीक्षक इन्द्रेश कुमार व विनय कुमार द्विवेदी व हैड कान्सटेविल विजय दीक्षित व महिला आरक्षियों के साथ धरपकड अभियान के तहत रवीना निवासी धूमनगंज प्रयागराज,रेशमा रेलवे क्रासिंग प्रयागराज,कविता व बिनीता निवासीगण लोहिया नगर अलीगढ़,कावित्री,सावित्री,सुलेखा,स्वाती आकांक्षा निवासीगण नगला खुशहाली शाहगंज आगरा,मुन्नी निवासी पृथ्वीराज पाठक हल्की सिनेमा के पास शाहगंज आगरा,कनिका,हेमलता निवासीगण फूलपुर क्रासिंग रेलवे स्टेशन के पास प्रयागराज,रोशनी निवासी शेरावाली किशनगढ उन्नाव,मीनाक्षी निवासी धरौली उन्नाव सभी (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार करके इनकी महिला आरक्षियों द्वारा जामातलाशी लेने पर इनके पास से पुलिस ने करीब 9 लाख रुपये के सोने के स्वर्णाभूषणों जिनमें 7 सोने की चैनें व 4 मंगलसूत्र बरामद किये गये हैं। जो कि कालिका देवी मेले से चोरी की गयी थी। जिसको बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गयी महिलाओं के इस गैंग को थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके लम्बे अर्से के बाद इस बड़ी कार्यवाही के तहत जेल भेजा गया है।