किसानों को अनाज रख रखाव व भंडारण के उपाय सुझाए
नगला सबल (लहरोई) में कृषक सेवा योजना (फेस) के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण ग्रह पड़ियापुरा के प्रभारी इंद्रेश दीक्षित में अनाज के रख रखाव व भंडारण करने एवं दवा रखने विधि की उपयोगी जानकारी दी गई।
किसान रजपाल सिंह उदयवीर लंबे अकबर सिंह सुघर सिंह आदि ने अनाज सुरक्षित रखने की प्रक्रिया को सुना।गोष्ठी में शैलेन्द्र शीलू,रोहित,विश्वनाथ सिंह,नरेंद्र,मनोज,सत्यपाल आदि विभागीयकर्मी साथ मौजूद रहे।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*