कुसमी पशु चिकित्सालय में डॉक्टर एंव कर्मचारी रहे नदारद..
भारत टी वी 24×7 रिपोर्टर – सैफ अली
कुसमी10 अप्रैल 2024/ शकील अंसारी ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी कुसमी को ज्ञापन सौंपा पशु चिकित्सालय कुसमी मे डॉक्टर के नहीं होने से पशुओ का इलाज कराने मे दिक्कत हो रही है कर्मचारी नहीं रहने से किसान को दवा नहीं मिला किसान पशु चिकित्सालय के गेट के सामने में धुप सहते हुए खड़े खड़े परेशान रहा आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्रदेव नाग भी पशुओं की दवा लेने पहुंचे हुए थे और उन्होंने भी देखा की पशु चिकित्सालय का गेट बंद था। गेट खुलने का कोई भी समय सारणी गेट के बाहर चार्ट बनाकर नही बनाया गया है जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समय सारणी गेट के अंदर दिया गया है
जिसे कोई बाहर से देख नही सकता है आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला संगठन मंत्री शकील अंसारी ने देखा की पशु चिकित्सालय कुसमी खस्ताहाल है उनके लिए उच्च अधिकारी मेहरबान है जबकि डॉक्टर बिना छुट्टी के अनुपस्थित है ज्ञापन देकर शासन प्रशासन से मांग किया की समय समय पर उपस्थिति का जाँच कराना चाहिए जो अनुपस्थित हो उन पर कार्यवाही किया जाना जरुरी है।