पसंसदीय सचिव एवं विधायक शकुंतला साहू ने किया पलारी में कृष्ण कुंज का शुभारंभ
आत्माराम पटेल ब्यूरो का रिपोर्ट
बलौदाबाजार
/श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू ने नगर पंचायत पलारी में कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया।
उन्होेंने ‘कृष्ण कुंज’ में आँवला का पौधा लगाया। इस अवसर पर शकुंतला साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पारम्परिक वृक्षों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए अभिनव पहल की है। वृक्षों की अमूल्य विरासत के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया जा रहा है। वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए कृष्ण कुंज नाम दिया गया है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष मंडी समिति सुकालू राम यदु स्थानीय पार्षद एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहें। उक्त मौके पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा एवं डीएफओ के आर बढ़ई ने पौधरोपण कर जिलेवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान तहसीलदार राममूर्ति दिवान,जनपद पंचायत सीईओ गायकवाड़,नगर पंचायत सीएमओ लवकेश कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं नागरिक उपस्थित है।
उल्लेखनीय है कि कृष्ण कुंज के तहत जिले के 8 नगरीय निकायों में आज 250-250 पौधे का रोपण किया जा रहा है। प्रत्येक नगरीय निकायों में 1 -1 एकड़ भूमि आरक्षित की गयी है। इस तरह जिले में कुल 8 एकड़ में 2 हजार फलदार-छायादार पौधे लगाये जा रहे है। इसी प्रकार नगर पंचायत भटगांव, टुण्ड्ररा,लवन,कसडोल,सिमगा,नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार एवं भाटापारा में भी एक एक एकड़ में कृष्ण कुंज तैयार किया जा रहा है। उक्त कृष्ण कुंज में आम,ईमली,जामुन, बेर, शहतूत, अनार, केथा, कदम, पीपल, नीम, बेल, बरगद,अमरूद, सीताफल और आंवला जैसे औषधीय, फलदार एवं सांस्कृतिक महत्व के जीवन उपयोगी पौधे लगाये जा रहे है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे।