कोरोना काल के दौरान बन्द हुई ट्रेनों के पुनः ठहराव हेतु चैयरमैन ने दिया ज्ञापन
आपको बताते चलें रविवार को भरथना रेलवे स्टेशन पर बंद हुई ट्रेनों के ठहराव हेतु समाजसेवियों व्यापारीयो के साथ पालिका अध्य्क्ष अजय यादव (गुल्लू) ने भरथना रेलवे स्टेशन पहुँचकर भारत सरकार के रेलमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को सौंपा और माँग की बंद हुई ट्रेनों का जल्द पुनः ठहराव कराया जाये व्यापारियों और समाजसेवियों ने एक बार फिर ज्ञापन पत्र सौंपकर कर कोरोना कल में बंद हुई ट्रेनों की पुनः भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव की पुरजोर मांग की इस दौरान पुत्तन तिवारी,आशीष चौहान,शिवांग त्रिपाठी,नेक्से पोरवाल,रीतेश सिंह,दरविन्दर सिंह,संदीप शर्मा, सव्रेश पोरवाल,दीपक गुप्ता,आदि मौजूद रहे- फोटो