खनिज के अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन रख रही है कड़ी निगरानी
भारत टी वी 24×7 रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर 13 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ श्री करूण डहरिया के द्वारा शंकरगढ़-कुसमी मार्ग पर गिट्टी परिवहन कर रहे वाहनों का जांच किया गया। जांच के दौरान पिटपास और रॉयल्टी पर्ची के साथ परिवहन करते पाया गया।
कलेक्टर के निर्देशन में जिले में अवैध खनिज परिवहन को रोकने के लिए जगह-जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया है। जिससे जिले में खनिज की अवैध तरीके से निकासी न हो सके। इसके साथ ही राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों के द्वारा जिले में संचालित क्रेशर प्लांटों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।