खेत पर फसल की देखरेख के लिए बनी झोपड़ी में आग लगने से रजाई-कंबल तख्त समेत कृषि उपकरण आदि सामान जला,पीड़ित ने आग लगाने का आरोप लगाया।
क्षेत्र अंतर्गत नगला सुमेर निवासी पीड़ित राजू यादव ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर स्थित खेत मे झोपड़ी बनी है, मंगलवार की रात करीब 11 बजे झोपड़ी में अचानक आग लग गई,हादसे के दौरान बड़े भाई नरेंद्र सिंह पास में ही सो रहे थे,आग देखकर चीखने चिल्लाने लगे जिसे सुनकर आसपास के लोग मौका पर पहुँच गए और आग बुझाने में जुट गए, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पा लिया,। हादसे की पुलिस को सूचना दी है। पीड़ित ने गांव के ही कुछ लोगो पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है।