गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।
जिला औरैया के थाना कुदरकोट के नगला कले (गढ़वाना) निवासी पीड़ित केशव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि शुक्रवार की सुबह वह पिता तिलक सिंह से मिलने अहिरानी-नगला रता के मध्य स्थित हनुमान मंदिर गया था,वहां आसपास गंदगी देखकर साफ सफाई करने लगा। उसी दौरान आरोपी व्यक्ति आया और पिता की चारपाई में लात मारकर पिता पर लाठी से प्रहार कर दी,रोकने पर आरोपी ने मेरे साथ भी मारपीट करने लगा। उसी दौरान आरोपी के दोनों पुत्र भी आकर मारपीट करने लगे। परिवार के अन्य सदस्यों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के मुताबिक आरोपी पहले भी मारपीट कर चुके है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।