राजधानी लखनऊ
*गौरव ज्वेलर्स द्वारा महामृत्युंजय जाप व भंडारे का आयोजन
लखनऊ मोहनलालगंज कस्बे में गौरव ज्वेलर्स के संस्थापक वीरेंद्र पांडे , गौरव पांडे और विनय पांडे द्वारा महामृत्युंजय जाप व रुद्राभिषेक का कार्यक्रम श्रावण मास के महीने में कराया गया जाप के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया ,वीरेंद्र पांडे द्वारा चला 9 दिन तक महामृत्युंजय जाप व रुद्राभिषेक करा कर बाबा भोलेनाथ से सभी के लिए सुख शांति और हिंदुत्व को बढ़ाने की प्रार्थना की ताकि सभी जगह शांति स्थापित हो सके इस मौके पर मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे और भाजपा जिला मोर्चा युवा अध्यक्ष धीरू पांडे , चंकी पांडे और काफी मात्रा में भक्तजनों ने पूजा कार्यक्रम और भंडारे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
भारत टीवी से चांद मोहम्मद