राजधानी लखनऊ से
गौसिया मस्जिद में कुरान मुकम्मल
देश मे अमन चैन के लिए मांगी गई दुवाएं
निगोहां गांव के गैसिया मस्जिद में मंगलवार रात रमजान के पाक महीने में 27 वीं सब को तरावीह की नमाज में कुरान मुकम्मल किया गया है। कुरान मुकम्मल के बाद देश में अमन और शांति के लिए दुआ की गई। जिसके बाद शबे कदर की रात जाग कर नामज अदा कर दुवाएं मांगी गई।
मंगलवार रात को निगोहा गांव स्तिथ गौसिया मस्जिद में कुरान-ए-पाक मुकम्मल हुआ। मस्जिद में हाफिज गुफरान द्वारा पहली रमजान से 27 वीं सब तक कुरान पाक सुनाया गया। कुरान-ए-पाक मुकम्मल होने के दौरान हाफिज गुफरान, हाफिज अब्दुल रहमान, मौलाना फैजान रजा, मौलाना खातिबुल कादरी द्वारा नात पाक और तकरीर के जरिए बताया कि मुसलमानों को अपनी जिंदगी में हर रोज कुरान को पढ़ना चाहिए जिससे वह परेशानियो और बीमारियों से महफूज रह सकेगा। उन्होंने बताया कि हर मुसलमान को कलमा-ए-तय्यबा का जिक्र हर वक्त करते रहना चाहिए। जब कोई मोमिन पूरे महीने रोजा रखता है और फिर ईद की नमाज अदा करता है, तो अल्लाह उस बंदे के सर से लेकर पैर तक के सारे गुनाह माफ कर देता है। हाफिज और इमाम द्वारा रमजान के महीने में गरीब असहाय, यतीमो बेसहारो के लिए जकात निकालने और उसके फायदों के बारे में जानकारी दी।
वहीं हाफिज गुफरान और इमाम फैजान रजा द्वारा
देश मे अमन चैन और कोरोना आदि बीमारियों से निजात पाने की दुआ मांगी गई इस में दुआ में
पंजतन कमेटी के अध्यक्ष, सदर समेत कमेटी के सभी सदस्यों के साथ सैकड़ो मोमिन मौजूद रहें।