ग्राम पंचायत अमनदोन मे बिहान योजनान्तर्गत सक्षम केन्द्र का शुभारंभ एलडीएम श्री शिबू ईपेन ने किया
सक्षम केंद्र में ग्राम वासियों को बैंकिंग सहायता, बैंकिंग समस्या के निराकरण किए जायेंगे
सूरजपुर/13 फरवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में आज आकांक्षी विकासखंड प्रतापपुर के कलेक्टर ग्राम पंचायत अमन दोन मे बिहान योजनान्तर्गत सक्षम केन्द्र का शुभारंभ एलडीएम श्री शिबू ईपेन के द्वारा किया गया। सक्षम केंद्र में ग्राम वासियों को बैंकिंग सहायता, बैंकिंग समस्या के निराकरण साथ ही बचत खाता, पेंशन, बीमा के फॉर्म मिलेंगे और भर कर बैंक में जमा किए जायेगा। बीमा मृत्यु क्लेम फार्म भर के जमा किए जाएंगे इत्यादि की सुविधा मिलेगी। सप्ताह के छः दिवस में है बिहान के कैडर के द्वारा ग्राम वासियों की सहायता की जावेगी।
इसके साथ ही आज आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर के ग्राम अमनदोन में वित्तीय साक्षरता सह बैंकिंग सहायता कैंप का आयोजन किया गया कैंप में ग्राम वासियो, बिहान समूह की महिलाओं को बैंक के कार्यप्रणाली वित्तीय साक्षरता इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया, कैंप में बीसीं के माध्यम से उपस्थित सदस्यों का बचत खाता, बीमा इत्यादि कराया गया, इस कैंप में क्लस्टर के पदाधिकारी, सदस्य, एलडीएम सूरजपुर, शाखा प्रबंधक सीबीआई प्रतापपुर, जिला पंचायत सूरजपुर बिहान के अधिकारी, कर्मचारी व विकास खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*सत्यम पटेल ब्यूरो प्रतापपुर*