ग्राम पंचायत चैनपुर सरपंच-सचिव को मिला नोटिस, अनुविभागीय अधिकारी ने 15 दिवस में मांगा जवाब
जिला बलरामपुर के जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत चैनपुर का मामला था जहां बिना कार्य किये एवं बिना मुल्यांकन के नाली निमार्ण किए 1 लाख 93 हजार रूपया का सरपंच सुखराम पैकरा सचिव इस्पात राम ने आहरण कर गबन किए जाने के मामले में जनपद पंचायत सीईओ की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियो को पंचायत अधिनियम की धारा 92, 1 के तहत कार्यवाही करते हुए गबन की राशी वसूलने के पूर्व नोटिस जारी कर उनका पक्ष मांगा गया है ग्रामवासियो ने सरपंच सुखराम पैकरा सचिव इस्पात राम के खिलाफ 15 वी वित्त योजना से नाली की स्वीकृती हुई थी पर बिना बनाऐ नाली के नाम से शासकीय राशि का गबन का आरोप लगाया था इसी विषय में अनुविभागीय अधिकारी कुसमी ने सरपंच – सचिव को नोटिस थमाई 15 दिवस में मांगा जवाब नहीं तो वसूली किया जाऐगा।
खबर देखें बलरामपुर जिला से सैफ अली के साथ