भरथना.क्षेत्र अंतर्गत कुँअरा गांव में ब्लॉक कार्यालय के सामने मंगलवार की रात के दौरान घर के कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे में मानसी (26) पत्नी सुमित फांसी पर झूलती मिली ,बताया गया कि दो मंजिला घर की छत पर मौजूद पति व सास आदि परिजनों के नीचे पानी लेने गई थी,देर तक छत पर नही आने पर पति आदि परिजन नीचे आए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला,आवाज देने पर नही खुलने पर खिड़की से मानसी को फांसी के फंदे पर झूलता देखकर अवाक रह गए और पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को मानसी का किसी बात पर पति से झगड़ा हो गया था।माना जा रहा है उसी बात को लेकर मानसी ने फांसी लगा ली,फिलहाल वजह स्पष्ट नही हो सकी।वर्ष 2019 में मानसी की शादी हुई थी, उसके दो साल का पुत्र रुद्र है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह,एसआई सुरेश चंद्र आदि पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुचे गए और दरवाज़े की किसी तरह कुंडी तोड़कर फांसी पर झूल रही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया इस बीच फोरेंसिक टीम ने भी पहुँचकर साक्ष्य जुटाए।