घर से खेत की सिंचाई करने निकला किसान पुत्र संदिग्ध लटका मिला बबूल के पेड़ पर
बीती शाम खेत की सिंचाई करने घर से निकला था किसान पुत्र
आपको बताते चलें भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतहरी में गुरुवार की सुबह किसान धनीराम जाटव के परिजनों में उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया जब पड़ोसी ग्राम पंचायत सौरों के मजरा ग्राम टईंयांपुरा के किसानों ने किसान धनीराम जाटव के युवा पुत्र भजन लाल 25 वर्ष का शव ग्राम रतहरी निवासी सुनील बालमिक पुत्र रामेश्वर दयाल बाल्मिक के खेत की मेड़ पर खड़े एक बबूल के पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर जमीन से पैर लथड़ते लटका देखा। ग्रामीण किसानों ने उक्त घटना की सूचना परिजनों सहित पुलिस को देदी,जिसपर परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंच गए। और घटना संदिग्ध लगने पर तेज तर्रार भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने बिना समय बिताए निर्देशित कर मुख्यालय से फिंगर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला कर घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रतहरी के ग्राम प्रधान नवी आलम ने बताया की मृतक भजन लाल बीती बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे अपने खेत की सिंचाई करने की कहकर घर से निकला था। सुबह भजन लाल का मृत शव बबूल के पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में जमीन से पैर लथडते देखा गया था। मृतक भजन लाल तीन भाई चार बहिनों में सबसे छोटा अविवाहित किसान धनीराम जाटव का युवा पुत्र था।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक का शव पास पड़े भूसे में सना हुआ था इसके अलावा उक्त स्थान पर मृतक को घसीते जाने के निशान बने हुए था साथ ही युवक का शव फांसी के फंदे पर झूल नही रहा था बल्कि पैर जमीन से लथड रहे थे। जो घटना को आत्महत्या नही बल्कि किसी के द्वारा हत्या कर शव लटकाने की आशंका पैदा कर रहा था। हालांकि पुलिस ने पीड़ित किसान परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*