चार माह पहले सड़क हादसे में घायल युवक की मौत होने से परिजन शोक में डूबे
नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला भुर्जियन टोला निवासी चंद्रशेखर के 18 वर्षीय पुत्र सूरज की मंगलवार की रात्रि 8 बजे पीजीआई सैफई से इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि लगभग चार माह पहले इटावा रोड़ स्थित ओवरब्रिज के पास बाइक से जाने के दौरान गोवंश बचाने में सूरज सड़क हादसे में घायल हो गया था। घायल सूरज का पीजीआई सैफई से लंबे समय तक इलाज भी चला।मंगलवार को उसकी अचानक तबियत बिगड़ने से परिजन इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे,रास्ते मे उसकी मौत हो गई।पुत्र की मौत से माँ हेमलता आदि परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। वार्ड सभासद सीमा सक्सेना व उनके पति सोनू सक्सेना आदि ने दुखी परिजनों को ढांढस बंधाया।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार