उन्नाव से सनोज कुमार
चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण को चोरी की मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
*संक्षिप्त विवरण-* आज दिनांक 02.03.2023 को उ0नि0 सुन्दर श्याम दुबे मय हमराह फोर्स को संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्राम सरोसी के पास सिकन्दरपुर की तरफ से आने वाले रास्ते पर एक मोटर साइकिल तेज रफ्तार में आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया नहीं रुका तथा गाड़ी मोड़ कर वापस जाने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा शराब के ठेके के पास रोका गया । मोटर साइकिल पर 1.शिवम पुत्र होरीलाल रावत निवासी अलमोना थाना माखी जिला उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष 2.राम मिलन पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम हफीजाबाद थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव उम्र करीब 29 वर्ष सवार थे, जिनसे गाड़ी के कागज तलब किये गये तो नही दिखा सके दोनो व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो पीछे बैठे व्यक्ति राम मिलन के कब्जे से एक अदद तमन्चा देशी .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । मोटर साइकिल पर नम्बर प्लेट आगे पीछे खुरची हुई थी जिसका इन्जन नम्बर व चेचिस नम्बर देखा गया तो गाड़ी का नं0 UP 35 AX 9766 पाया गया, जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 147/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है, जो कि वादी मुकदमा श्री सुमित पुत्र श्रीराम निवासी बेहटा देवाराकलां थाना गंगाघाट जिला उन्नाव के द्वारा दिनांक 01.03.2023 को पंजीकृत कराया गया था । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरुद्ध राम मिलन पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. शिवम पुत्र होरीलाल रावत निवासी अलमोना थाना माखी जिला उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष
2. राम मिलन पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम हफीजाबाद थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव उम्र करीब 29 वर्ष
*का विवरण-*
•01 अदद मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स हीरो नम्बर UP 35 AX 9766 सम्बन्धित मु0अ0सं0 147/2023 धारा 379/411 भादवि (चोरी की)
•एक अदद तमन्चा देशी .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर (राम मिलन के कब्जे से)
*पुलिस टीम–*
उ0नि0 सुन्दर श्याम दुबे
हे0का0 पातीराम मौर्या
का0 भूपेन्द्र सिहं