चोरों ने ताला तोड़कर आभूषण नगदी की पार
छत पर सोती रही जेठानी, देवरानी का सामान साफ,
भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला यादव नगर में बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने छत के रास्ते नीचे घर में प्रवेश कर देवरानी प्रियंका देवी पत्नी नंद किशोर के यहां कमरे,अलमारी,बक्सों के ताले तोड़कर सौने चांदी के आभूषण नगदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर सनसनी फैला दी। घर में चोरी की जानकारी जेठानी पूजा देवी को तब हो सकी जब बदमाशों ने पड़ोसी के घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों की खटपट सुनकर पड़ोसी जाग गए जिसपर चोर-चोर पकड़ो-पकड़ो कि आवाजें सुनकर जेठानी पूजा देवी गहरी नींद से जाग गई। जेठानी पूजा पत्नी जितेंद्र कुमार ने रात्रि में ही पुलिस को फोन कर घटना स्थल पर बुला लिया। उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में गृहस्वामी देवरानी प्रियंका देवी के पति नंद किशोर पुत्र रामस्वरूप ने पुलिस को सौंपे लिखित प्रार्थना पत्र में बताया की बीते दिन कृषि कार्य से वह अपनी पत्नी प्रियंका देवी और दोनो बच्चों के साथ अपने कमरों में ताला लगाकर अपने ग्राम भुलईपुरा गया हुआ था। घर में चोरी होने की खबर मिलते ही वह भरथना पहुंचा है। घटना स्थल पर पीड़िता प्रियंका देवी ने घर की दूसरी मंजिल पर उसकी जेठानी पूजा देवी सोई हुई थीं। रात्रि 12 बजे के बाद अज्ञात बदमाशों ने छत के रास्ते से नीचे घर में प्रवेश कर लिया और कमरों अलमारी बक्सों के ताले तोड़कर सौने के आभूषण पांच हजार की नगदी सहित घर में रखा कीमती सामान चोरी कर भाग जाने में सफल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू करदी है ।