छत्तीसगढ़ की रायगढ़ कलेक्टर रानु साहू के बंगले पर ईडी का छापा
वीरेंद्र पटेल स्टेट ब्यूरो छत्तीसगढ़
रायगढ़ : शहर में तड़के सुबह ईडी ने दो से तीन बड़े अधिकारी व कोयला कारोबारी के यहां दबिश दी हैं। जिसमें कलेक्टर रानू साहू, कोयला कारोबारी जय अंबे ट्रांसपोर्टर नवनीत तिवारी का बंगला शामिल है। सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि 4 गाड़ी में ईडी के 15 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों के टीम रानू साहू के यहां जांच पड़ताल कर रही है।