छत्तीसगढ़ मानव अधिकार JJF के बढ़ते कदम, कई सारे नए तकनीकी सुविधाएं -एड.सी0एस0 चौहान(प्रदेश अध्यक्ष)
वीरेंद्र पटेल स्टेट ब्यूरो C.G.
छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त संस्था है|संस्था का कार्यक्षेत्र पूरे प्रदेश में चल रहा है।अभी कुछ दिन पूर्व ही 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस प्रादेशिक कार्यक्रम दो जजों की उपस्थिति में मनाया गया था जोकि बहुत ही भव्य और गरिमामई उपस्थिति रहा।
यह संस्था सक्रिय पदाधिकारियों द्वारा पूरे प्रदेश में चौपाल के माध्यम से कानूनी जानकारी एवं शासन की योजनाओं के बारे में निशुल्क जानकारी लोगों को दिया जा रहा है। इसी को देखते हुए हमारा संस्था शासन से कार्य व अनुदान लेने के लिए *भारत सरकार के नीति आयोग* (एनजीओ दर्पण) मैं पंजीयन के लिए आवेदन दिया जिसको भारत सरकार की नीति आयोग ने स्वीकार करते हुए संस्था को यूनिक आईडी जारी कर दिया,जिसकी यूनीक आईडी CG/2023/0336896 है।
अब हमारा भी संस्था शासन से कार्य और अनुदान प्राप्त कर और भी वृहदता से लोगो का सहयोग एवं कानूनी जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगा।
*संस्था आप लोगों के लिए लेकर आ रहा कुछ विशेष फीचर्स(जिसकी डिजाइनिंग,प्रक्रिया 1 माह से चल रहा है)*
*(1)डिजिटल फीचर्स:-* जल्द ही संस्था का एंड्राइड एप्लीकेशन जैसे-फेसबुक,वाट्सअप वैसे ही प्ले स्टोर के सर्च में जाकर *CG HUMAN RIGHTS JJF* लिख कर डाउनलोड कर सकेंगे।इसके फीचर्स-डिजिटल तरीके से सदस्यता फॉर्म भरना,संस्था की गतिविधि की आकृति व जानकारी,सभी सदस्यों का डीटेल्स,ऑनलाइन ही कोई भी समस्या का शिकायत व अपना सलाह दर्ज कर संस्था मैं पहुंचाना,नियुक्ति पत्र,आइडी कार्ड,प्रशस्ति पत्र एवं सहयोग शुल्क का प्रसस्ति पत्र इत्यादि तत्काल सॉफ्ट कॉपी एप से ही स्वयं डाउनलोड कर सकते है।
*(2)संस्था का वेब साइट(WWW.CG HUMAN RIGHTS JJF.COM)-* अब होगा संस्था का बृहद्ता प्रचार-प्रसार व समस्या का समाधान,कोई भी कहीं भी,कभी भी,रह कर गूगल में संस्था का नाम सर्च कर संस्था का विस्तार से जानकारी(कार्य विधि)प्राप्त कर सकेगा।
*(3)भारत सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में पंजीकरण:-* संस्था 80 G और 12A प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर दिया है,जिसकी रिसिप्ट न.945628380020223 है।
*इसकी विशेषता:-यह पंजीकरण होने से संस्था किसी भी नागरिक,मंत्री व अधिकारी से फंड ले सकते हैं,जिसमें उनको भी शासन से इनकम टैक्स में छूट प्राप्त होगा।*
इस तरह से संस्था भविष्य के लिए और भी बहुत कुछ कार्य विधि का योजना बनाकर चल रहा है जिसमें आने वाला भविष्य में संस्था और भी विकास की ओर जाएगा।