छत्तीसगढ़ शिक्षकों का अटेचमेंट होगा खत्म,
मूल पदस्थापना में रिलीव करने शिक्षा विभाग का लेटर जारी
भारत टी वी 24×7 (29-02-2024)
रिपोर्टर – सैफ अली
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्यों में अटैचमेंट को लेकर स्कूल शिक्षा ने लेटर जारी किया है।प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश के बाद पिछले दिनों SCERT ने 14 व्याख्याता व शिक्षकों का संल्ग्नीकरण खत्म कर उन्हें मूल विभाग में भेज दिया था। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के गैर शैक्षकीय कार्यों में अटैचमेंट को लेकर नया निर्देश जारी किया है।