छुट्टी पर गांव आए सिपाही की ताऊ व उसके पुत्र ने फावड़े से काटकर की हत्या
इंकर इंट्रो : तीन दिन की छुट्टी पर गांव आए सिपाही की पारिवारिक रंजिश में उसके ताऊ ने तड़के चार बजे फावड़े से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई सूचना मिलने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह सहित फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ग्राम गोवेपुर थाना सैफई निवासी अनिल यादव शुक्रवार की शाम को ही छुट्टी पर घर आया था, वह मथुरा में पुलिस लाइंस में परिवहन शाखा में तैनात था। बताया गया है कि पारिवारिक रंजिश को लेकर उसका अपने ताऊ दर्शन सिंह से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात को ही अनिल की ताऊ से कहासुनी हुई थी। उसके बाद दर्शन सिंह व अनिल ट्यूबवेल के पास एक साथ चारपाई डालकर सो रहे थे। दर्शन सिंह ने फावड़ा, कुल्हाड़ी व दरांती की मदद से अपने पुत्र ओमपाल व नाती अभिषेक के साथ मिलकर अनिल के सिर व शरीर पर वार कर हत्या कर दी और भाग गए।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अनिल के सगे ताऊ व उसके लड़कों ने फावड़ा, कुल्हाड़ी व दरांती मारकर उसकी हत्या कर दी है। मामले में दो लोगों को अभी गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे पूछताछ चल रही है। घटना का अंजाम देने वाले आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।