जंगल से भटके बारासिंघा को नोच रहे थे कुत्ते, ग्रामीणों ने बचाइ जान
नगराम थाना क्षेत्र के डिघारी ता मजरा
गड़ाडियन खेडा गांव के पास जंगल से भटक कर पहुंचे एक नर बारासिंघा
को कुत्ते नोच रहे रहे थे। जिसको आस पास के खेतों के काम कर रहे किसानों ने कुत्तों से बचाकर 112 पर फोन करके सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बुरी तरह से घायल बारासिंघा
को उठाकर छांव में कराया और उसे पानी पिलाया जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया। वहीं पहुंची वन विभाग की टीम ने उसको उपचार के लिए भेजा।
शुक्रवार को जंगल से भटक कर नर बारासिंघा डिघारी का मजरा गड़ाडियन खेडा गांव के पास पहुंच गया जिसे देख आवारा कुत्ते दौड़ा कर नोच रहे थे वहीं आसपास खेतो में काम कर रहे किसानों ने एकजुट होकर कुत्तों को खदेड़ कर किसी तरह से
बारासिंघा की जान बचाई वहीं सूचना पर मौके पर
पहुंची 112 की टीम कमांडर एससी धीरज तिवारी, सब कमांडर कांस्टेबल सुजीत सिंह, चालक विनय सिंह ने बुरी तरह से घायल बारासिंघा को खेतों से उठाकर पेड़ की छांव में रखा और पानी पिलाया
जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। वहीं पहुंचे वन कर्मी रामनाथ, महेश , विनोद यादव, रामकृपाल ने पुलिस की मदद से उसे उपचार के लिए निगोहां पशु चिकित्सालय लेकर गए।
भारत टीवी से चांद मोहम्मद