शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/04 जुलाई 2022/ राज्य शासन की योजनाओं को लाभ आम नागरिकों को मिले यही शासन की मंशा है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर जिला पंचायत में संचालित समाज कल्याण विभाग को ट्रायसायकल लाभ दिलाने कहा गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 04 जुलाई 2022 को दिव्यांग श्री दीपक कुमार सिंह पिता श्री परसोत्तम सिंह, ग्राम संबलपुर जनपद पंचायत सूरजपुर एवं श्री अमर साय पिता श्री दुहन राम, ग्राम नमना, जनपद पंचायत प्रेमनगर के द्वारा मोटराइज्ड ट्रायसिकल हेतु समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया गया। जिला जनप्रतिनिधि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सभापति श्री कुलदीप बिहारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं श्री लवकेश पैकरा, उप सचंालक समाज कल्याण श्रीमती बेनेदिक्ता तिर्की, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय के समक्ष श्री दीपक कुमार सिंह एवं श्री अमर साय को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया गया है। दिव्यांग श्री दीपक कुमार एवं श्री अमर साय ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।