जमीनी विवाद के चलते मारपीट में वृद्ध की हुई मौत
आपको बताते चले भरथना के मोहल्ला गिरधारीपुरा निवासी कमलेश तिवारी अपने खेतों पर सोमवार सुबह 8:30 बजे गए हुए थे, जहां उन्होंने देखा भाई जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे हैं l जिसको उन्होंने बंद करने के लिए कहा इसी बात को लेकर भाई के बेटों ने पुलिस को सूचना दे दी, इसी बीच कमलेश तिवारी से मारपीट होने लगी कमलेश तिवारी वृद्ध होने के चलते गश खाकर जमीन पर गिर पड़े, मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया ।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला,थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी,कस्बा चौकी प्रभारी मोहन वीर सिंह अन्य पुलिस बल ने शव को कब्जे में ले उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अपने खेतों पर अंतिम संस्कार किया
घटना के संबंध में थाना प्रभारी भूपेंद्र राठी ने बताया पुलिस को प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, अगर कोई प्रार्थना पत्र मिलता है तो आगे अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।
मृतक फाइल फोटो