जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
[mks_col]
[mks_one_half]Your awesome content goes here[/mks_one_half]
[mks_one_half]Your awesome content goes here[/mks_one_half]
[/mks_col]शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
सूरजपुर/09 जनवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार आज जनपद सूरजपुर के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में आज प्रेमनगर विधानसभा अंतर्गत आने वाले पंचायतों के सचिव, सरपंच एवं स्वच्छता ग्राही उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम द्वारा निरीक्षण किया गया और सभी प्रशिक्षणार्थियों से जल जीवन मिशन के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर, श्री वीके मिश्रा एसडीओ पीएचई, श्री दीपक साहू जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, श्री विकास सिन्हा विकासखंड समन्वयक पीएम आवास एवं अन्य उपस्थित रहे।