राजधानी लखनऊ
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे। लालपुर गांव स्वच्छता पर बातचीत कर जल मिशन की ग्रामीणों को जानकारी दी।
निगोहां के लालपुर गांव में जल मिशन के तहत जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गांव पहुंचकर जनता को अपने सम्बोधन में कहा कि गांव में जल का संचय हो, जल की बचत हो, जानवरों और वाहनो को धुलने में फालतू पानी ना बाहए, स्वच्छता अपनाए और लोगों को जागरूक करें आप स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेंगा, अगर आप खेत या बाहर से घर में आते हैं तो अपने साथ-साथ चप्पल और जूतों में बीमारियों को भी लेकर आ जाते हैं और वही बीमारी आप सबको हो जाती हैं अगर आप बाहर से खेत बाग से कहीं से भी आते हैं तो सबसे पहले आप अपने पैर जुटे चप्पल हाथ मुंह अच्छे से धो लें उसके बाद घर और किचन में घुसे और हाँथ धोकर भोजन करें।
सरकार देती सब कुछ लेकिन जब तक सामज एक साथ खड़ा नही होगा तो एक अकेला इंसान क्या करेगा, स्वच्छता में सबको एक साथ खड़े होना है। इसलिये आप सबसे निवेदन करने आया हूं कि बाकी काम योगी मोदी पर छोड़ दो आपको सिर्फ चार काम करने हैं चार काम मैं बता देता हूं क्या-क्या करना है एक तो शाम शाम तक काल घर जाते हैं तो माता पिता के चरणों में 5 मिनट बैठे, बेटी पत्नी मां पर कभी हाथ ना उठाएं, गांव में कभी भी जूस और दूध पी लो लेकिन शराब न पीना खेत घर बिक जाएगा, कल ड्राइवर के कारण कानपुर में घटना हुई शराब पीकर गाड़ी चला रहा था 20 परिवार चले गए। आपके हाथ में इस गांव का जीवन है। मैं मंत्री के नाते आपके गांव में आया हूं शुद्ध पानी देना, खेत तक पानी पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी हैं, मोदी सरकार की इच्छा है कि हर घर में शुद्ध पानी मिले, 2024 तक देश के सभी राज्य में हर घर में पानी पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है।
वहीं कार्यक्रम में मंत्री जी ने कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों के साथ हाथ धोकर उनको हाथ धोने के फायदे व हाथ धोने के तरीके बताएं।