शाहजहांपुर/ 04 अप्रैल 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल संपन्न करने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में एक्सपेंडेचर मॉनिटरिंग की डिस्ट्रिक्ट लेवल एजेंसियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि आबकारी, जीएसटी, आयकर आदि संबंधित विभाग अच्छे ढंग से कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कपड़े, कोल्डड्रिंक आदि सामान लदे ट्रकों की जांच की जाए साथ ही बस, मोटरसाइकिल आदि वाहनों की भी सघंन चेकिंग की जाए जिससे अवैध तरीके से कोई भी सामान आयात निर्यात ना हो सके। एफएसटी टीम को सभी टीमों के साथ जोड़ा जाए। ,
भारत टीवी से जिला संवाददाता श्रीपाल की रिपोर्ट