सुरजपुर- प्रतापपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाटपेंडारी व नवाधक्की में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी ने पुलिया निर्माण का भूमि पूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने आश्वासन दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मरावी हमेशा अपने क्षेत्र में जनता के बीच अपने कार्यों को लेकर चर्चा में रहती हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी लगातार क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और उनके समस्याओं का भी समाधान कर रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने आज ग्राम पंचायत घाटपेंडारी और नवाधक्की में ग्रामीणों की मांग पर 10 लाख लाख के लागत की पुलिया निर्माण का भूमि पूजन किया। इस बीच उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निवारण हेतु ग्रामीणों को आश्वासन दिया साथ ही ग्रामीणों को सन्देश दिया की सभी ग्राम वासियों को पेड़ जरूर लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष से जीवनदायिनी ऑक्सीजन निकलती है जिससे वातावरण संतुलित रहेगा। इस दौरान सेवादल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा सरपंच मंगल सिंह एवं काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
सत्यम पटेल ब्यूरो प्रतापपुर