*जिला पंचायत सीईओ ने किया गौठान का निरीक्षण*
*आत्माराम पटेल ब्यूरो का रिपोर्ट*
बलौदाबाजार,
/गौठानों में व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत ने आज सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खैरवारी के गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री वर्मा द्वारा डी.एम.एफ. से बने पशुशेड की सराहना करते हुए उसमें आवश्यक और सुधार करने के निर्देश दिये है। साथ ही गोठान के भीतर बने तालाब को और गहरीकरण कर उसमें मछलीपान कराने एवं वहॉं बीच में मुर्गी शेड बनाने हेतु प्रस्ताव देने कहा गया है। महिला स्व सहायता समूहों से चर्चा किया गया महिला समूहों ने वहॉं दोना पत्तल मशीन की मांग की जिसे जल्दी स्वीकृत करने का आश्वासन जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिया गया। तथा वर्मी बेड की संख्या कम है सके लिये मनरेगा में वर्मी बेड स्वीकृती हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु जनपद पंचायत को सिमगा को निर्देशित किया गया है। वहॉं बने एस.एच.जी. शेड में नीचे टाईल्स लगाकर बाहर में प्लास्टि से ढकने हेतु ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही वहॉं पौधारोपण की जानकारी ली गई। पौधारोपण के तहत बाड़ी में कटहल के 100 पेड़ और एक दो दिन के अंतर्गत लगाने के निर्देश दिये गये है। आवारा मवेशियों को रखने व उनके गोबर को बिक्री कर चरवाहा व चारापानी की व्यवस्था करने गोठान समिति को निर्देशित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, सीईओ सिमगा पंकज देव सहित गोठान समिति के अध्यक्ष,महिला समिति एवं ग्रामीण बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।