जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियों के अंतिम तिथि पश्चात 1256 आवेदन प्राप्त हुए
सर्वाधिक आवेदन भृत्य, चौकीदार, परिचालक और क्लीनर के
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/02 अगस्त 2022/ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन नवा रायपुर के निर्देश के परिपालन में विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रता अनुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती करने की स्वीकृति प्राप्त होने के फलस्वरूप तथा सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अधीन जिला सूरजपुर के विभिन्न विभागों से प्राप्त व्यक्तियों के विरुद्ध पदों से भर्ती हेतु केवल सूरजपुर जिले के विशेष जनजातियों के अभ्यर्थियों से उनकी शैक्षणिक अहर्ताअनुसार कार्यालय सहायक आयुक्त कक्ष क्रमांक जी 3 संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर में 1 अगस्त 2022 तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
अंतिम तिथि तक भृत्य, चौकीदार, परिचालक, क्लीनर के 809 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह वार्ड बॉय के 107, वार्ड आया 68, वाहन चालक 10, वनरक्षक 163, सहायक ग्रेड 3 46, ड्रेसर ग्रेड वन 4, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला 12, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष 8, भृत्य चौकीदार आकस्मिक पद के लिए 29 आवेदन प्राप्त हुए हैं इस तरह सभी पदों के 1256 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी ने बताया अन्य जातियों के डाक के माध्यम से 83 एवं सहायक ग्रेड 3 के अन्य जाति के 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
समाचार क्रमांक/966/अजीत
कलेक्टर ने जिले में अल्प वर्षा एवं राहत कार्य की समीक्षा की
पटवारी, सचिव, कृषि विभाग को फील्ड में जाकर नजरी आकलन करने के दिए निर्देश
सूरजपुर/02 अगस्त 2022/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने शासन के निर्देशानुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए राजस्व अमला, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, एवं सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों की जिले में अल्प वर्षा की स्थिति एवं राहत कार्य की समीक्षा की। उन्होंने पटवारी, सचिव, तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को फसलों की स्थिति की जानकारी लेने खेतों में जाने के निर्देश दिए तथा वहां पहुंचकर किसानों से चर्चा कर नजरी आकलन तैयार करने के निर्देश दिए तथा किसानों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने सूखे की स्थिति का जायजा लेकर किसानों से वार्ता कर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में क्या फसल ले सकते हैं धान के बदले अन्य फसल लगाने के लिए जानकारी संकलित करने के निर्देश दिए एवं हितग्राही मूलक कार्यों को प्राथमिकता देते हुए लगातार कार्य जारी रखें ।
कलेक्टर सुश्री आरा ने गांव में मनरेगा के तहत क्या क्या कार्य चल रहा है और कितने लोग कार्य कर रहे हैं उसका भी आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदारों को पटवारियों की सूची बनाकर रोस्टर आधार पर फील्ड में जाकर वस्तु स्थिति को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है।