खबर का हुआ असर
झांसी में खनन को लेकर इस समय जिला प्रशासन कड़े रुख अख्तियार किए हुए है। तथा खनन माफियाओ की कमर तोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही करने में लगा हुआ है। वही मऊरानीपुर के खकोरा में नदी की जल धारा को रोककर बालू माफिया खुलेआम खनन कर रहे है। जिसकी खबर प्रकाशित होने पर आज प्रशासन ने खकौरा घाट पर छापामार कार्यवाही की।जिसमे भारी संख्या में लिफ्टर की मदद से जल धारा को रोक कर खनन करता हुआ पाया गया। जहां कार्यवाही अमल में लाई गई।
गुरुवार की शाम मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी और खनिज विभाग की टीम द्वारा सयुक्त रूप से खकोरा बालू घाट पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमे मौके से खनन होता पाया गया। जहां नदी का सीना चीर कर खनन किया जा रहा था। लिफ्टर से हो रहे खनन को देखकर अधिकारियो के भी होश उड़ गए। वही प्रसाशन ने खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए नाव सहित लिफ्टर को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
जिला संवाददाता अमित राजपूत की रिपोर्ट