ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल करने को रेल मंत्री को ज्ञापन पत्र भेजा
रविवार को भरथना रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेता/पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल के नेतृत्व में कई युवा समाजसेवियों व व्यपारियो द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को संबोधित ज्ञापन पत्र ऑन ड्यूटी स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को सौपा गया। ज्ञापन पत्र में बताया गया कि भरथना रेलवे स्टेशन पर विगत कई वर्षों ने मुरी, महानंदा एक्सप्रेस समेत संगम- लिंक एक्सप्रेस का ठहराव रहा है,कोरोना काल के लॉक डाउन में रेल सेवाएं बंद हो गई,अनलॉक होने के बाद रेल सेवाएं शुरू होने पर उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव भरथना रेलवे स्टेशन नही दिया गया जिससे क्षेत्रीयजनों को रेल आवागमन के लिए परेशानी हो रही है। ज्ञापन पत्र में भरथना समेत ताखा,बकेवर,लखना व महेवा क्षेत्र के शिक्षा,चिकित्सा,व्यापारिक कार्यो से जुड़े लोगो को सुदूर महानगरों के लिए रेल आवागमन को भरथना रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक व सुलभ स्थान होना बताया गया। उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव बहाल होने पर क्षेत्र के लोगो को रेल आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
ज्ञापन देने वालो में सीके शुक्ला,विवेक गुप्ता,रवि पोरवाल,शिवांग त्रिपाठी,रामकिशोर पुलेकर,निशांत पोरवाल,दरविंदर सिंह,रजत गुप्ता,संजू यादव,नरेश चंद्र,शशांक त्रिपाठी,संजीव शर्मा,प्रतीक दुबे,राजीव,नरेश चंद्र,सुरेंद्र कुमार,आदि शामिल रहे।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार सोनू