डॉक्टर साहब एवं स्टॉप खुद निश्चित करते हैं अपना समय, विभाग को दिखा रहे ठेगा
दवा लेने पहुंचा मरीज न मौजूद रहे डॉक्टर, न मिला फार्मासिस्ट
बछरावां रायबरेलीl जहां एक ओर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नित नए प्रयास कर रहे हैंl तो वहीं दूसरी ओर विकास क्षेत्र के कुर्री सुदौली गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ हेमंत गुप्ता, डॉ० शिल्पी सिंह, डॉ० निर्मला सिंह, फार्माशिष्ट आशुतोष सिंह मे से कोई भी मौके पर मौजूद नहीं मिलाl इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मरीज एवं मरीज के तीमारदार वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मैं शनिवार को दोपहर 12:00 बजे के आसपास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने पहुंचा था, लेकिन जब मैं वहां पहुंचा तो ओपीडी सहित अस्पताल के सारे कमरे बंद मिलेl उन्होंने यह भी बताया कि मैंने मौके से मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉक्टर वीरेंद्र सिंह को दूरभाष के माध्यम से फोन किया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल खोलने का समय 8:00 बजे से 2:00 बजे तक है, अगर ऐसा हुआ है तो उचित कार्रवाई की जाएगीl लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि अपनी जिम्मेदारियां के प्रति लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना कार्य करने वाले डॉ० हेमंत गुप्ता , डॉ० शिल्पी सिंह, डॉ० निर्मला सिंह, फार्माशिष्ट आशुतोष सिंह पर स्वास्थ्य विभाग कब तक कार्यवाही करता हुआ नजर आएगा या फिर ऐसे गैरजिम्मेदार डॉक्टर यूं ही अपनी जिम्मेदारी का दुरुपयोग करते रहेंगेl
रायबरेली से सर्वेश यादव की रिपोर्ट