रामदुलार ने कहा की डॉ.मुखर्जी ने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच बलिदान दिया उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रीय एकता अखंडता भारतीय रजनीत को उत्कृष्ट लोकतांत्रिक की सुवासित कार्यो जन संघ के संस्थानक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 69 पुण्य तिथि पर आज देश उनको याद कर रहा है
रासपहारी दुद्धी सोनभद्र में आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर विधायक दुद्धी ने पुष्पांजलि के बाद उनको नमन किया उनके साथ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण मनरूप गौंड शक्ति सयोजक बी सिंह गौंड सयोजक
बनाधिकार
दीपक अग्रहरी अजय गुप्ता हीरालाल पासवान राजेश भुइया शशिकांत अग्रहरी ज्ञानदास सचिव जैतेंद्र अग्रहरी चंद्रशेखर विश्वकर्मा सभी लोग उपस्थित रहे
विधायक दुद्धी ने इस अवसर पर कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति और देश की एकता और अखंडता के साथ उनकी खिलवाड़ करने की प्रवृत्ति के खिलाफ आवाज उठा रही थी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलीदान दिवस के अवसर पर विधायक रामदुलार ने कहा की सेवा में अपना सर्वोच बलीदान दिया उनका संपूर्ण जीवन एकता अखंडता के लिए समर्पित रहा वह जन संघ के अध्यक्ष रहे उनका विचार हम सब के लिए प्रेरणा है विधायक दुद्धी ने कहा की डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान ने हम सबके साथ साथ देश को झकझोर दिया था
विनय कुमार मौर्य सोनभद्र