*तकनीकी कारणों से बार-बार बंद हो रही स्कूटी से परेशान होकर स्कूटी में लगाई आग*
इटावा/जसवंतनगर : थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलाजनी के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक स्कूटी में आग लग गई। मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के नौरमई गांव के रहने वाले अविनाश ने ब ताया कि वह स्कूटी द्वारा इटावा से अपने गांव की ओर जा रहा था, तभी मलाजनी के समीप स्कूटी में तकनीकी खराबी आने के कारण बार-बार बंद हो रही थी। इससे परेशान होकर उसने स्कूटी को हाईवे किनारे खड़ा किया और उसमें आग लगाने के बाद वहीं आसपास टहलता रहा। वहीं हाईवे के दूसरी ओर चार पहिया वाहन से गस्त कर रही पुलिस की नजर जब स्कूटी में लगी आग पर पड़ी तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहुंचकर युवक से स्कूटी में आग लगने के कारणों को पूछा तो युवक ने बताया कि स्कूटी बंद हो गई थी और जब चालू करने का प्रयास किया तो वह चालू नहीं हुई और उसमें आग लग गई।
भारत टीवी डिजिटल से इमरान बेग की रिपोर्ट