भरथना/ इटावा
तेज रफ्तार कार बाइक सवार को टक्कर मारकर हुई फरार, भरथना पुलिस ने बाइक सवार को गंभीर हालात में इलाज के लिए CHC भरथना भेजा
———– घटना भरथना थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला राजागंज, बकेवर मार्ग की है जहां बकेवर की तरफ से भरथना की तरफ़ तेज गति से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी
——— टक्कर लगते हैं बाइक सवार बीच रोड़ पर बाइक सहित गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर घाव हो गया, सड़क पर लहू बहने लगा
———– यह सब देखकर राहगीरों सहित आसपास के लोगों ने घायल को सड़क से हटाकर साइड किया और भरथना पुलिस को सूचना दी
——— भरथना थाना से मौके पर पहुंचें दो पुलिस जवान सुमित मालिक, बीनू पवार ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन फानन में ऑटो से भरथना सीएससी इलाज हेतु भेजा
——— फिलहाल पुलिस टक्कर मारने वाली कार की तलाश में जुट गई है
——— घायल हुआ बाइक सवार युवक भरथना से बकेवर की तरफ जा रहा था
अतुल कुमार भारत TV भरथना