तेहरवीं का सामान खरीदने आए युवक को मारापीटा
मोहल्ला मोतीगंज निवासी पीड़ित अश्वनी ने बताया कि सोमवार की शाम को बाजार में तेहरवीं का सामान खरीदने गया था,बालूगंज स्थित एक मार्केट में सामान खरीदने के दौरान आरोपी दुकानदार ने अपनी दुकान से सामान नही खरीदने पर गाली गलौज करने लगा,मना करने पर आरोपी समेत उसके अन्य परिजनों ने मारपीट कर दी। जिससे शरीर मे चोटे आई है। फोन करने पर जब आरोपी को पुलिस पकड़ने आई तो कहता है कि हम विकलांग है मेरे पास सर्टिफिकेट है
——जब इस मामले में आसपास लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला यह सही है विकलांग नहीं है पैसे देकर सर्टिफिकेट बनवा लिया
——- और मोटरसाइकिल भी चलाता है दुकान पर बैठकर दुकानदारी भी करता है और ग्राहकों को लेकर आए दिन दुकानदारों से झगड़ा करता है और लोगों को मर्ज की दवाई भी देता है जब इस मामले में परिजनों से बात की गई तो परिजनों ने पल्ला झाड़ते हुए कहते है उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उसके दिमाग का इलाज चल रहा है अब विषय यह है आरोपी के पास विकलांगता सर्टिफिकेट है तो किसी के साथ भी मारपीट करेगा अगर कोई घटना घटित करता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा