त्रिलोकपर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 04 अदद पम्पिंग सेट व ₹5000 रूपये बरामद
सिद्धार्थनगरl पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 29/10/23 को थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 239/2023 धारा 379, 411, 414 भारतीय दण्ड विधान व थाना भवानीगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 53/2023 धारा 379/411 भारतीय दण्ड विधान से संबंधित 03 अभियुक्तों को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा गया । इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से4 अदद छोटा पानी पम्पिंग सेट मशीन (चाईनीज) ₹ 5000/ नगद शामिल रहाl पुलिस द्वारा
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों मे शेहरे रजा पुत्र हबीबुल्लाह साकिन बिजौरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर । सूरज पुत्र संतराम साकिन रमवापुर राउत थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर । विजय प्रकाश पुत्र रामदेव साकिन लोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक वेद प्रकाश थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर मुख्यआरक्षी यशवन्त कुमार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
आरक्षी चन्द्रेश कुमार, अखिलेश मौर्य थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर शामिल रहे।
सलमान मेहदी
क्राइम रिपोर्टर
सिद्धार्थ नगर