थाईलैंड में सम्मानित होकर विद्यालय आगमन पर शिक्षको द्वारा भव्य स्वागत
इटावा,
मानिकपुर मोड़ स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ कैलाश यादव को हाल ही में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया था। एवं इंडो थाई सम्मिट के अधिवेशन में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। 6 दिन की विदेश यात्रा के उपरांत विद्यालय पुनरागमन पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने डॉ कैलाश का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया । विद्यालय की एकेडमिक इंचार्ज गौरव वर्मा, मनीष यादव , गौरव यादव ,विग्नेश और कविता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा यह विद्यालय के लिए ही नहीं अपितु पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है कि एक शिक्षाविद के रूप में डॉ कैलाश ने बहुत ही सराहनीय कार्य किए और शिक्षा के क्षेत्र में कई मील के पत्थर स्थापित करके उन्होंने नए प्रतिमान गढ़े। शिक्षा के प्रति उनका सेवा भाव और समर्पण अतुलनीय है और इसी वजह से आज उन्हें देश में नहीं विदेशों में भी सम्मान दिया गया । डॉ कैलाश के इस सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय कवि गौरव चौहान, मुकेश राजपूत एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।