ददरौल से बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन,,
काफी समय से बीमार चल रहे थे विधायक,शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस,,, विधायक के निधन से पूरे जनपद में शोक की लहर,,
उनकी प्रशंसा में जितना लिखा जाए और कहा जाए वह कम ही होगा,,,। उनकी छति केवल ददरौल ही नहीं वल्कि पूरे जनपद की जनता के लिए अपूर्ण छति है।
उनका कुशल नेतृत्व आमजनता के दिलों में राज करना और हर किसी की बात को गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान कराना उनकी प्राथमिकता रही है। जो उन्हे अन्य नेताओं से अलग बनाती है।
भारत टीवी से जिला संवाददाता श्रीपाल की रिपोर्ट