इटावा
दबंगों के हौसले बुलंद आए दिन दिखाई दें रहा दबंगों का कहर
थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत कोकपूरा सर्विस रोड पर स्थित प्लाट पर कब्जा करने की फिराक में दबंग
रात में कर रहे अराजक तत्वों के साथ प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश कार से आए दबंगों ने प्लाट में की आग लगाने की कोशिश
रात 10:30 बजे आए कार सवार दबंगों ने टायर और पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की और प्लॉट में लगे टीन सेट से तोड़फोड़ की गई और एंजेल उखाड़ दिए गए
जैसे ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हुई और प्लाट स्वामी मौके पर पहुंची
तब तक मौका पाकर दबंग हुए मौके से फरार
अक्टूबर से अब तक कई बार दी जा चुकी धमकियां आए दिन महिला को दबंगों द्वार किया जा रहा है परेशान और प्लाट पर कोई काम नहीं करने को लेकर बनाया जा रहा दबाव
महिला ने बताया कि वह रात में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी गई थी लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई
महिला सुनीता ने लगाई जिला प्रशासन और शासन से न्याय की गुहार
बाइट : सुनीता कुमारी
रिपोर्ट – इमरान बेग