दिल्ली की अबोहवा का असर इटावा जिले में अभी देखना को मिल
इटावा : सुबह रही धुंध हाईवे पर धीमी गति से चले वाहन देश की राजधानी दिल्ली में धुंध का असर छाने के साथ उसका असर जनपद में भी दिखाई दे रहा है इसके चलते बुधवार की सुबह प्रात: सात बजे तक धुंध छाई रही सुबह डालने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा बुधवार की सुबह एक्सस ई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 214 था। जबकि मंगलवार सुबह 224 था।
पराली खेतों में जाली जाने से एक्सयूआइ लेवर की बिगड़ने की बड़ी वजह बन रहा है जनपद में धान किसानों को लगातार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी अब तक 37 ऐसे मामले सैटेलाइट के जरिए से सामने आ चुके हैं जिसमें धन किसान अपने खेतों में धान की पराली जलाते हुए देखे गए हैं इन किसानों से 72 हजार रुपए भी जुर्माना के रूप में वसूल किया जा चुके हैं सुबह पहले वाले छात्र रमेश सिंह बताते हैं मौसम का बदलता हुआ मिजाज उन्हें परेशान कर रहा है और हल्की खांसी के साथ-साथ आंखों में परेशानी भी हो रही है संजीव अग्रवाल का कहना था कि पिछले चार दिन से तस्वीर पूरी तरह से बदला रही है। सुबह के समय आने जाने वाले वाहन रैंगतै हुए दिखाई देते हैं इसी वजह से आगरा कानपुर हाईवे पर चलने वाले छोटे बड़े वाहनों को अपनी अपनी गाड़ियों की लाइटों को जलाना पड़ रहा हैं। हालांकि गनीमत है कि सुबह 7:00 के बाद धूप निकलने से धुंध छठ जाती है सोमवार को सुबह अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा कृषि मौसम विज्ञानी दो एस एन सुशील पांडे ने बताया धुंध तब उत्पन्न होती है जब निलंबित धूल और धुएं कण अपेक्षाकृत शुष्क हवा में जमा हो जाते हैं जब मौसम की स्थिति धुएं और अन्य प्रदूषकों के फैलाव को अवरुद्ध करती है तो वह केंद्रित होते हैं और आमतौर पर काम लटकनेे वाला कफन बननेे हैं जो दृश्यता को कम कर देता है सांस लेने पर स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है औद्योगिक प्रदूषण के परियास्वरूप धुंध हो सकती है जिसमें स्माग के रूप में जाना जाता
Report – imran baig