दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस व दुद्धी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जिला सोनभद्र
रिपोर्टर विनय कुमार मौर्य
मोबाइल नंबर 94540084 31
दिनांक 02/07/2022
सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रही है जनता
दुद्धी तहसील को जिला बनाने के समर्थन में दूधी के अधिवक्ता के साथ-साथ यहां के जनता भी उतर गई है आज शनिवार को दुद्धी बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता संयुक्त रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहे दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ को लेकर जुलूस निकाली गई इस जुलूस में दुद्धी के सभी अधिवक्तागण व जनता मौजूद रहे यह जुलूस पोखरा मार्ग से मेन रोड होते हुए तहसील मुख्यालय परिसर में पहुंची अधिवक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से पहले यहां पर बीजेपी के दिग्गज नेता मनोज तिवारी व बीजेपी से गठबंधन अपना दल एस के मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वादा किया कि हमारी गठबंधन उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी तो यह गठबंधन बीजेपी की सरकार सरकार बन जाने के बाद दुद्धी को जिला घोषित कर दिया जाएगा
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाने के बाद अभी तक जिला के लिए अनेकों जुलूस निकाले गए
और ज्ञापन पत्र देते रहे लेकिन अभी तक इस पर सरकार आंख बंद करके बैठी हुई है
अधिवक्ताओं ने कहा कि दुद्धी तहसील 3 राज्यों से घिरा हुआ है
यह दुद्धी तहसील पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाली तहसील है पूर्व में झारखंड दक्षिण पूर्व में छत्तीसगढ़ व दक्षिण पश्चिम में मध्य प्रदेश की सीमाओं से घिरा हुआ है दुद्धी तहसील में दर्जनों विद्युत उत्पादन इंडस्ट्री अलमुनियम फैक्ट्री, केमिकल इंडस्ट्री व सीमेंट फैक्ट्रियां है दुद्धी तहसील क्षेत्र में कोयले का भंडार है यहां के आम जनता को जिले पर किसी कार्यालय में जाने के लिए छत्तीसगढ़ बॉर्डर से 150 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है जिससे जिला पर पहुंचने में काफी समय रास्ते में ही लग जाते हैं जिला कार्यालय जाते तक सरकारी ऑफिसर किसी दूसरे कार्य के लिए निकल लेते हैं जिस कारण जनता का काम नहीं हो पाती है ऐसे अनेक कठिनाइयों का सामना करना है
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाने की मांग पूरी नहीं की गई तो हम सभी क्षेत्रवासी सरकार से दुद्धी को जिला घोषित करने की मांग करते रहेंगे मांग पूरी ना होने पर आंदोलन रणनीति तैयार की जाएगी अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र मिश्रा को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा इस दौरान क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा रामपाल जौहरी एडवोकेट कुलभूषण पांडे एडवोकेट अमरावती देवी सहित तमाम अधिवक्ताओं के पदाधिकारी व जनतागण उपस्थित रहे