उन्नाव से सनोज कुमार
शातिर लुटेरे गिरफ्तार
लूटे गये तीन मोबाइल, एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस व लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
उन्नाव,पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनसगंज पुलिस द्वारा दो शातिर लुटेरों को लूटे गये तीन मोबाइल, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस, 2080 रु0 व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
*संक्षिप्त विवरण-* आज दिनांक 12.03.2023 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा थाना हसनगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-56/23 धारा 392 आईपीसी से संबन्धित अभि0गण 1-छोटली कंजड़ पुत्र मनोज नि0 नटपुरवा ठाकुरगंज थाना कछौना जनपद हरदोई 2-निखिल कंजड़ उर्फ निक्की पुत्र स्व0 सियाराम नि0 ग्राम नटपुरवा ठाकुरगंज थाना कछौना जनपद हरदोई को थाना क्षेत्र के मटरिया चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते से मय एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा लूटे गये तीन अदद मोबाइल, 2080 रु0 व लूट की घटना में प्रयुक्त की गयी मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद कर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त निखिल कंजड़ उपरोक्त के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामदगी के संदर्भ में मु0अ0सं0-70/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
*नाम पता अभियुक्तगण -*
1.छोटली कंजड़ पुत्र मनोज नि0 नटपुरवा ठाकुरगंज थाना कछौना जनपद हरदोई ।
2.निखिल कंजड़ उर्फ निक्की पुत्र स्व0 सियाराम नि0 ग्राम नटपुरवा ठाकुरगंज थाना कछौना जनपद हरदोई
अभि0गणों का आपराधिक इतिहास
1. अभि0 छोटली कंजड़ पुत्र मनोज नि0 नटपुरवा ठाकुरगंज थाना कछौना जनपद हरदोई का आपराधिक इतिहास
क्रं0सं मु0अ0सं0 धारा थाना
1 56/2023 392 आईपीसी हसनगंज
2 138/2021 294 आईपीसी थाना कछौना हरदोई
3 302/2022 60 आबकारी अधि0 थाना कछौना हरदोई
4 332/2020 60 आबकारी अधि0 थाना कछौना हरदोई
5 359/2020 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कछौना हरदोई
2. अभि0 निखिल कंजड़ उर्फ निक्की पुत्र स्व0 सियाराम नि0 ग्राम नटपुरवा ठाकुरगंज थाना कछौना जनपद हरदोई का आपराधिक इतिहास
क्रं0सं मु0अ0सं0 धारा थाना
1 56/2023 392 आईपीसी हसनगंज
2 70/2023 3/25 आर्मस एक्ट हसनगंज
3 262/2020 394/411 आईपीसी थाना कछौना हरदोई
*बरामदगी का विवरण-*
1- अभि0गणों के कब्जे से दों बंडल में 1080/रू0 व 1000/रू0 व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूश 315 बोर, लूटे गये तीन अदद मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट के एक अदद बरामद हुई ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह
2. हे0का0 कन्हैया लाल
3. का0 मुकेश कुमार
4. का0 निखिल चौधरी