धर्म नगरी सम्बलपुर में इस वर्ष नवरात्रि पर्व हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
आयोजक समिति बस्तर सेना के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार व रविवार को मीटिंग रख कर सारी बातें
आपसी सलाह से तय कर ली हैं।
कुंवार नवरात्रि पर्व ज्योति कलश हेतु राशि
तेल ज्योति कलश की राशि= 851 रुपए
घी ज्योति कलश की राशि= 1101 रुपए निर्धारित किया गया है
*नौ दिनों तक के कार्यक्रम इस प्रकार होंगे*
प्रथम दिवस 26 दिन सोमवार घटस्थापना कलश स्थापना माताजी की विधि विधान से मूर्ति स्थापना गरबा नृत्य प्रारंभ
द्वितीय दिवस 27 दिन मंगलवार गरबा नृत्य ,
तृतीय दिवस 28 दिन बुधवार गरबा नृत्य ,
चतुर्थ दिवस 29 दिन गुरुवार गरबा नृत्य ,
पंचमी 30 दिन शुक्रवार विशेष पूजा पाठ कार्यक्रम गरबा नृत्य एवं आंगा एवं देव मिलन समारोह
षष्ठी तिथि 1 अक्टूबर दिन शनिवार छाया चंद्राकर जी का कार्यक्रम
सप्तमी तिथि 2 अक्टूबर दिन रविवार स्कूली बच्चों धार्मिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम
अष्टमी तिथि 3 अक्टूबर दिन सोमवार हवन पूजन एवं देव मिलन ,
नवमी तिथि 4 अक्टूबर दिन मंगलवार सिद्धिदात्री देवी का पूजा भंडारा का कार्यक्रम रात्रि में जगराता ,
दशमी तिथि माता जी का विसर्जन देवताओं की रात्रि 7:00 बजे आतिशबाजी के साथ रावण दहन
प्रतिदिन 6:00 से 7:00 तक माता सेवा का कार्यक्रम रखा गया है बस्तर सेना द्वारा आयोजित नवरात्रि पर्व का यह ऐतिहासिक 8 वर्ष है
प्रतिदिन धर्म नगरी संबलपुर के आर्थिक एवं धार्मिक समर्थन से आयोजक समिति बस्तर सेना संबलपुर कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने हेतु प्रतिबद्ध है
*विनीत*
*बस्तर सेना संबलपुर*
*जिला उ. ब.कांकेर(छ. ग.)*